Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरrampage and firing after dispute between two sides during maa chiti durga immersion at munger

मुंगेर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्ष भिड़े, जमकर हुआ पथराव

मुंगेर में मां चैती दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान नीलम चौक पर दो पक्षों में टकराव के बाद जमकर पथराव हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को नीलम चौक, बाटा चौक और बक्सा गली के पास कई...

मुंगेर। एक संवाददाता Wed, 28 March 2018 12:17 PM
share Share

मुंगेर में मां चैती दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान नीलम चौक पर दो पक्षों में टकराव के बाद जमकर पथराव हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को नीलम चौक, बाटा चौक और बक्सा गली के पास कई चक्र हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

 मंगलवार की रात पथराव की सूचना मिलते ही एसपी आशीष भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाटा चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकानों में लूटपाट भी की। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक पक्ष के लोगों ने गाना बजाने और नारा लगाने का विरोध किया। इसी पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी होने लगी।

रोड़ेबाजी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरबसराय, रिफ्यूजी कॉलोनी, नीलम चौक, बाटा चौक, गांधी चौक आदि जगहों पर पुलिस तैनात कर दी गई। एसपी आशीष भारती ने कहा कि गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी भी हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें