Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRampage and fire by angry Train passengers at Saharsa railway station due to many hours train late by schedule

ट्रेन के घंटों लेट होने से गुस्साए यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर किया बवाल, आगजनी

पाटलिपुत्र जानेवाली जनहित एक्सप्रेस घंटों लेट होने से आक्रोशित यात्रियों ने सोमवार की देर रात स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी...

सहरसा। कार्यालय संवाददाता Tue, 5 Feb 2019 09:57 PM
share Share

पाटलिपुत्र जानेवाली जनहित एक्सप्रेस घंटों लेट होने से आक्रोशित यात्रियों ने सोमवार की देर रात स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की।
 
यात्रियों के आक्रोश का पहला निशाना स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर का कार्यालय बना। यहां यात्रियों की भीड़ ने टेबल-कुर्सी, शीशे सहित एसी तोड़ डाले। कैरेज एवं बैगन कार्यालय सहित टिकट काउंटर पर भी तोड़फोड़ की। प्लेटफार्म नंबर दो पर टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, रेल थानाध्यक्ष मो. मोजम्मिल, एसआई देवल मंडल, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने यात्रियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित यात्री और भड़क गए। जीआरपी ने इसकी सूचना सामान्य प्रशासन को दी। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन पहुंची। इसके बाद रेल पुलिस व सामान्य पुलिस ने हंगामा कर रहे यात्रियों पर लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया। तोड़फोड़ से 10 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने कहा कि जनहित एक्सप्रेस के विलंब से खुलने पर यात्रियों व छात्रों द्वारा की गई तोड़फोड़ व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें