Hindi NewsBihar NewsBhagalpur Newsramkatha from 23 december the strategy that took the breakthrough

रामकथा 23 दिसंबर से, सफलता को ले बनी रणनीति

मानस सत्संग सद्भावना समिति के द्वारा 23 से 31 दिसंबर तक रामकथा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए स्थान का नाम कुछ दिनों में तय हो...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरSun, 2 Dec 2018 09:37 PM
share Share
Follow Us on

मानस सत्संग सद्भावना समिति के द्वारा 23 से 31 दिसंबर तक रामकथा का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए स्थान का नाम कुछ दिनों में तय हो जायेगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को कोतवाली चौक के पास अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि टीटीसी प्रागंण में रामकथा कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा मंत्री से बात की गयी है। अध्यक्ष ने बताया कि 31 दिसम्बर को 30 आरती के थाल पर रात 12 बजे महाआरती की जायेगी। साथ ही नववर्ष मंगलगान के साथ पुष्प वर्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 30 दिसम्बर को सभी धर्म के लोग एक साथ मौजूद रहेंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष नवीन कुमार, महामंत्री विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, संयोजक हरिकिशोर सिंह, सह संयोजक रत्नाकर झा, रणधीर कुमार सिंह, सुनील चटर्जी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें