किशनगंज : किशनगंज पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि दिल्ली चुनाव में एनडीए की जीत हुई है। उन्होंने भ्रष्टाचार के कारण हार का कारण बताया और कहा कि कांग्रेस को सबक मिला है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भी...

किशनगंज, संवाददाता । केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि दिल्ली चुनाव में एनडीए की जीत हुई है।दिल्ली की जनता ने बीजेपी व एनडीए को वोट देने का मन बनाया था।यह बातें रविवार को एक सेमिनार में शामिल होने आए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सर्किट हाउस में कही।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार के कारण उनकी हार हुई है।इससे कांग्रेस पार्टी को भी सबक मिला है। केजरीवाल और कांग्रेस को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है।केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अच्छा कार्य कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।