खगड़िया : रामनवमी को लेकर पूजा अर्चना के लिए हनुमान मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रामनवमी पर्व को लेकर खगड़िया में भक्तों की भीड़ राजेंद्र चौक पर बजरंग बली मंदिर में उमड़ी। पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उत्साहित थे। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास ध्वजारोहण की तैयारी कर रहे थे। प्रशासनिक...

खगड़िया, नगर संवाददाता रामनवमी पर्व को लेकर रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के राजेंद्र चौक पर बजरंग बली मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का भीड़ उमर पड़ी।
पूजा को लेकर जहां दुकान पूरी तरह से सजी हुई थी। वही खरीदारों की भीड़ जुटी हुई थी। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास ध्वजारोहण को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालू सुबह से ही तैयारी कर रहे थे। हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इसके साथ ही रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। जबकि प्रशासनिक स्तर पर भी पुलिस अधिकारी मुस्तैद थे। दूसरी ओर शहर के पूर्वी केविन डाला पर चैती दुर्गा मंदिर में नवमी पर पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। वहीं स्थानीय समिति द्वारा भी पूजा- अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर हर स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही थी। जबकि पूजा पंडाल का भव्य निर्माण किया गया है। वैदिक मंत्र से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।