कल से इंद्रधनुष मिशन अभियान
कटिहार | एक संवाददाता विभिन्न कारणों से टीकाकरण से वंचित हुए छह वर्ष से कम
कटिहार | एक संवाददाता
विभिन्न कारणों से टीकाकरण से वंचित हुए छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों और प्रसूताओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए 22 फरवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने बताया कि 22 फरवरी को बारसोई, फलका, हसनगंज, समेली प्रखंड में 22 और 23 फरवरी को अमदाबाद, बलरामपुर, डंडखोरा और मनसाही में, 23 फरवरी को आजमनगर में और 22, 23 और 25 फरवरी को बरारी, कदवा, मनिहारी में, 22, 25 और 27 फरवरी को प्राणपुर में, 25 फरवरी को कटिहार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में और 23 और 27 फरवरी को कुर्सेला प्रखंड में नियमित टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमदाबाद में 89 बच्चे, 7 प्रसूता, आजमनगर में 145 बच्चे, 17 प्रसूता, बलरामपुर में88 बच्चेऔर 24 प्रसूता, बरारी में 231 बच्चे और 42 प्रसूता, बारसोई में 104 बच्चे व 28 प्रसूता, डंडखोरा में 56 बच्चे और 11 प्रसूता, फलका में 76 बच्चे और 15 प्रसूता, हसनगंज में 65 बच्चे और 4 प्रसूता, कदवा में 186 बच्चे 40 बच्चे, कटिहार में 91 बच्चे और 12 प्रसूता, कोढ़ा में 255 बच्चे व 29 प्रसूता, कुरसेला में 112 बच्चे व 22 प्रसूता, मनिहारी 121 बच्चे और 25 प्रसूता, मनसाही में 73 बच्चे व दस प्रसूता, प्राणपुर में 292 बच्चे और 37 प्रसूता, समेली में 52 बच्चे और 7 प्रसूताओं को टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान के लिए जिले में 125 टीकाकरण शिविर लगा कर यक्ष्मा, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, गालघोंटू, कुकुर खांसी, खसरा, टेटनस, निमोनिया, डायरिया आदि रोगों से बच्चों को तथा टेटनस से प्रसूताओं को बचाने के लिए टीका दिया जाएगा। मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.सुभान अली, यूनिसेफ के एसएमसी मो. मुस्ताक आलम, चंद्रविभा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।