Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRailways will save 5 25 crores annually from Vikramshila Express

विक्रमशिला एक्सप्रेस से सालाना 5.25 करोड़ बचाएगा रेलवे

विक्रमशिला एक्सप्रेस के तीनों रैक मिलाकर रेलवे को सालाना लगभग साढ़े पांच करोड़ की बचत होगी। क्योंकि अब तीनों रैक में एचओजी (हेड ऑन जेनरेशन) सिस्टम लगा दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 14 Sep 2019 01:30 AM
share Share

विक्रमशिला एक्सप्रेस के तीनों रैक मिलाकर रेलवे को सालाना लगभग साढ़े पांच करोड़ की बचत होगी। क्योंकि अब तीनों रैक में एचओजी (हेड ऑन जेनरेशन) सिस्टम लगा दिया गया है।

विक्रमशिला एक्सप्रेस मालदा डिविजन की पहली एचओजी (हेड ऑन जेनरेशन) एलएचबी रैक बन गई है। मसलन इस ट्रेन में अब एसी, पंखे और रोशनी ईंजन की बिजली से ही चलेगी।जोनल मुख्यालय के जनसंपर्क विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। पीआरओ ने बताया कि इससे ईंधन की खपत और प्रदूषण कम होने के साथ रेलवे के राजस्व की भी बचत होगी।

औसतन एक-एक रैक प्रति वर्ष 1.75 करोड़ रुपए के ईंधन की बचत करेगा। लिहाजा तीनों रैक में लगभग 5.25 करोड़ रुपए का ईंधन खपत कम हो जाएगा। एचओजी रैक का एक फायदा यह भी है कि अब हर रैक में एक अतिरिक्त कोच लगने की जगह बन गई है। संभावना है कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के तीनों रैक में एक-एक जेनरल कोच या स्लीपर कोच बढ़ाये जाएंगे। क्योंकि बिजली व्यवस्था के लिए साथ में चलने वाले दो पावर कार में से एक को हटा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें