भटकी लड़की परिजनों को सुपुर्द किया
भागलपुर स्टेशन पर एक लड़की भटक गई थी जो नार्थ ईस्ट के विनासपुर की रहने वाली है। शनिवार को वह किसी ट्रेन से भागलपुर पहुंची और प्लेटफॉर्म पर अकेली भटक रही थी। रेलवे अधिकारियों ने उसके परिजनों को बुलाकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 02:59 AM

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर स्टेशन पर भटक कर पहुंची एक लड़की को रेलवे के अधिकारियों ने परिजन को बुला कर सुपुर्द कर दिया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नार्थ ईस्ट के विनासपुर की रहने वाली लड़की जो भटकर भागलपुर स्टेशन पहुंच गयी थी। शनिवार को किसी ट्रेन से यह लड़की भागलपुर आ गयी थी और प्लेटफॉर्म पर भटक रही थी। रेलकर्मियों की नजर उस लड़की पर पड़ी और आगे इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी। लड़की के परिजन स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के अधिकारी लड़की के रिश्तेदार से लिखित आवेदन लिया, फोटोग्राफी करवाया तब जाने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।