Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRailway GM Inspects Saraiya Railway Station Ahead of Chhath Festival

सुपौल: महाप्रबंधक ने किया सरायगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

सरायगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने छठ पर्व की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने विशेष ट्रेन से पटना से सहरसा होते हुए स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों को साफ-सफाई समेत आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 6 Nov 2024 06:09 PM
share Share

सरायगढ़। निज संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को सरायगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के पूर्व तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने विंडो ट्रैवलिंग निरीक्षण को लेकर पटना से सहरसा होते हुए स्पेशल ट्रेन से सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। छठ महापर्व को लेकर रेलवे स्टेशन की साफ सफाई रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। महाप्रबंधक ने सरायगढ़ से दरभंगा होते हुए पटना के लिए रवाना हो गया। मौके पर डीआरएम विनय श्रीवास्तव, मंडल परिचालन प्रबंधक अभिषेक विशाल, महाप्रबंधक के सचिव सुमन कुमार सिंह, पीसीसीएफ,पीसीसी,पीसीसी,पीसीस ,सीपीआरओ स्टेशन अधीक्षक निषानातंद झा, सहित रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें