रेलवे बोर्ड के निदेशक ऑपरेशन ने किया बैठक
भागलपुर जंक्शन के निरीक्षण के दौरान, रेलवे बोर्ड के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने पार्सल, रिजर्वेशन और टिकट बुकिंग केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। क्रिस, सेंट्रल फॉर रेलवे इंफार्मेशन रेलवे बोर्ड के निदेशक (ऑपरेशन) धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को भागलपुर जंक्शन के पार्सल, रिजर्वेशन टिकट बुकिंग केंद्र, जनरल टिकट बुकिंग केंद्र, सहयोग (पूछताछ केंद्र) सहित कई विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कार्यों में किसी तरह की आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या आए तो वे उनसे बात कर सकते हैं। समस्या का शीघ्र समस्या किया जा सके। इस दौरान उन्होंने सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए बैठक में मौजूद अधिकारियों से सुझाव देने के लिए कहा। इस मौके पर रेलवे के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।