अवैध रास्ता बंद करने का किया विरोध
अवैध रास्ता बंद करने का किया विरोध बैरंग लौटी लौटी आरपीएफ की टीम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे प्रशासन के निर्देशानुसार सोमवार को आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से भागलपुर स्टेशन के अवैध रास्तों को बंद करने के लिए अभियान चलाया। हालांकि स्थानीय लोगों ने रास्ता बंद करने का विरोध किया। काफी मशक्कत के बाद भी अवैध रास्ता बंद नहीं हो पाया। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने माइकिंग कर स्थानीय लोगों से रेलवे लाइन नहीं पार करने का आग्रह किया। इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि भागलपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी अवैध रास्तों को बंद किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना था कि उनलोगों का एकमात्र रास्ता यही है। यदि इसे बंद कर दिया जाएगा तो कैसे चल सकेंगे। आरपीएफ के कर्मियों का कहना था कि अवैध रास्ता के कारण कई संदिग्ध लोग स्टेशन परिसर पर पहुंच जाते हैं। इस वजह से कई तरह की तकनीकी दिक्कतें होती है। यदि अवैध रास्ते बंद हो जाए तो कई तरह की सहूलियतें मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।