Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRailway Arranges Special Trains for Upcoming Loco Pilot Exam

लोको पायलट परीक्षा को लेकर दो स्पेशल ट्रेन

भागलपुर में लोको पायलट की परीक्षा के लिए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। ये ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकेंगी और परीक्षार्थियों के लिए 2600 बर्थ उपलब्ध हैं। बुकिंग शुरू हो चुकी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:08 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लोको पायलट की होने वाली परीक्षा को लेकर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। ट्रेन रास्ते में बरियारपुर, सुल्तानगंज, अकबरनगर, भागलपुर, घोघा, एकचारी, कहलगांव, शिवनारायणपुर, पीरपैंती, मिर्जाचौकी, साहिबगंज, तीनपहाड़, बड़हरवा, पाकुड़, मुरारई, रामपुरहाट, सैंथिया, बोलपुर शांतिनिकेतन और बर्धमान स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में परीक्षार्थियों के लिए 2600 बर्थ उपलब्ध रहेगा। जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। ट्रेन नंबर 03072/71 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर परीक्षा स्पेशल 26 और 28 नवंबर को जमालपुर से शाम 07:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03071 हावड़ा-जमालपुर परीक्षा स्पेशल 27 और 29 नवंबर को हावड़ा से शाम 07:40 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 06:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें