Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRail Police Seizes 48 Bottles of Foreign Liquor at Saharsa Station

सहरसा : सहरसा स्टेशन पर ट्रॉली बैग से 48 बोतल शराब बरामद

सहरसा स्टेशन पर शनिवार रात को रेल पुलिस ने दो ट्रॉली बैग से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद की। यह शराब हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस से उतारे जाने की आशंका है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : सहरसा स्टेशन पर ट्रॉली बैग से 48 बोतल शराब बरामद

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन पर शनिवार की देर रात दो ट्रॉली बैग से 48 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। शराब हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस से उतारे जाने की आशंका जताई जा रही है। शराब बरामदगी की कार्रवाई रेल पुलिस ने की है। रेल थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि गश्त लगा रही रेल पुलिस को सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लावारिस हालत में पड़ी दो ट्रॉली बैग दिखाई पड़ी। ट्रॉली बैग को कब्जे में लेकर जब जांच की गई तो उससे 48 बोतल यानी 36 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। जिसे जब्त करते अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शनिवार की रात 11 बजे जिस प्लेटफार्म पर शराब बरामद हुई है उस पर हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस आई थी। इस कारण आशंका है कि इसी ट्रेन से तस्करों ने शराब उतारी होगी। रेल पुलिस की चेकिंग देखकर ट्रॉली बैग को छोड़कर चुपके से निकल गए होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें