Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRaghopur Peace Committee Meeting for Mahashivratri Security Measures

सुपौल : राघोपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

राघोपुर थाना में शिवरात्रि के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : राघोपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर थाना में रविवार को शिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने की। वहीं बैठक में बीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, बीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार मंडल और बीडीओ ओमप्रकाश शामिल हुए। बैठक के दौरान शिव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों और शिव मंदिर के सदस्यों को सहयोग करने की अपील की।कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की बात की गई। एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चिन्हित शिव मंदिरों में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। शिव मंदिर कमिटी सदस्यों को मुख्य गुहा सहित परिसर में सीसीटीवी से निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।

मौके पर सिमराही पूर्व मुखिया प्रो. बैद्यनाथ भगत, प्रो. कमल यादव, पूर्व प्रमुख महेन्द्र गुप्ता, नूर आलम, जमील अनवर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें