Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRagging Incident at Jawaharlal Nehru Medical College Leads to Action Against 120 MBBS Students

सेमेस्टर बैक हुए छात्रों की बंद एमबीबीएस क्लास चलाने का निर्देश

बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 14 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on
सेमेस्टर बैक हुए छात्रों की बंद एमबीबीएस क्लास चलाने का निर्देश

भागलपुर, वरीय संवाददाता। अक्टूबर 2024 में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सीनियरों द्वारा जूनियर साथियों के साथ की गई रैगिंग को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के कुलपति डॉ. सुरेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि एमबीबीएस 2023-24 बैच के सभी वे 120 एमबीबीएस छात्र जिनका सेमेस्टर रैगिंग करने के कारण बैक कर दिया गया था, उनकी कक्षाओं को अब और दिनों तक बंद नहीं किया जाना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके, इन छात्रों की एमबीबीएस क्लास को शुरू कराया जाए, ताकि वे आगे की पढ़ाई बेहतर तरीके से कर सकें। इस दौरान उन्होंने रैगिंग मामले में हुई कार्रवाई के बाबत मेडिकल कॉलेज से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने एमबीबीएस 2024-29 बैच में प्रवेश की अद्यतन रिपोर्ट मांगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के काउंसिल कमेटी की बैठक होगी। इसी बैठक में रैगिंग करने वाले सभी एमबीबीएस छात्रों के सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित करने पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा, एफएमटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप लाल, फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीतेंद्र कुमार, माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के डॉ. कुमार अमरेश आदि की मौजूदगी रही।

अक्टूबर में रैगिंग करते हुए सीनियरों ने जूनियरों के मुड़ा दिये थे सिर, छात्राओं को भेजे थे अश्लील मैसेज

गौरतलब हो कि अक्टूबर 2024 में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 2023-28 बैच के सभी 120 एमबीबीएस छात्रों ने 2024-29 के करीब 55 छात्रों के साथ रैगिंग की थी। रैगिंग इस कदर अमानवीय थी कि जूनियर छात्रों का सिर मुड़वा दिया गया था तो 11 सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्राओं के व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज तक भेजे थे। इसकी शिकायत 2024-29 बैच के 24 से अधिक छात्रों ने इसकी शिकायत एनएमसी से करते हुए इ-मेल के जरिए विडियो व व्हाट्सअप चैट तक भेज दिया था। एनएमसी ने पूरे प्रकरण को लेकर मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट तलब की तो आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी ने 2023-28 बैच के सभी 120 छात्रों का न केवल एक-एक सेमेस्टर बैक कर दिया था। बल्कि इसी बैच के 11 छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगा दिया। वहीं सरकारी हॉस्टल में इस बैच के जितने भी छात्र-छात्राएं रहती थी, सबको नवंबर माह में बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें