पूर्णिया : जीएमसीएच सेंट्रल पैथोलॉजी को मिला एनएबीएल प्रमाण पत्र
पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को सेंट्रल पैथोलॉजी में गुणवत्तापूर्ण जांच के लिए एनएबीएल प्रमाण पत्र मिला है। अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि अब रोगियों को उच्च गुणवत्ता की...
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चल रहे सेंट्रल पैथोलॉजी को गुणवत्तापूर्ण जांच के कारण अब एनएबीएल प्रमाण पत्र मिला है। एनएबीएल प्रमाण पत्र मिलने के बाद शनिवार को मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार, उपाधीक्षक टू डॉ कनिष्क कुणाल, सेंट्रल पैथोलॉजी के नोडल पदाधिकारी डॉ महादेव मंडल, सर्जन चिकित्सक डॉ तारकेश्वर समेत अन्य अधिकारियों ने प्रमाण पत्र की उपलब्धि हासिल होने पर हर्ष जताया है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहे पैथोलॉजी में अब पूर्ण रूप से गुणवत्ता पूर्ण जांच हो रही है। जांच की गुणवत्तापूर्ण होने की स्थिति में एनएबीएल प्रमाण पत्र सेंट्रल पैथोलॉजी को मिल गया है। यह अच्छी बात है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले रोगी को पूरी तरह से गुणवत्ता पूर्ण जांच मिल रही है। पैथोलॉजी जांच केन्द्र के नोडल पदाधिकारी डॉ महादेव मंडल ने बताया कि प्रत्येक माह संस्थान की तरफ सेम्पल भेजा जाता है। इस भेजे गए सेम्पल की जांच स्थानीय स्तर पर होती है। दोनों जांच मानक के अनुरूप पूर्ण रूप से गुणवत्ता पाए जाने की स्थिति में इसे बेहतर माना जाता है। इसी आधार पर एनएबीएल का प्रमाण पत्र सेंट्रल पैथोलॉजी को मिला है। यह प्रमाण पत्र जिले में सिर्फ एक निजी संस्थान को मिला हुआ है। इसके बाद यह दूसरा सरकारी संस्थान है जहां पैथोलॉजी जांच के मामले में यह प्रमाण पत्र मिला है। उन्होंने बताया की इसे नियमित रूप से मानक अनुरूप बनाए रखा जायेगा। विदित हो कि अभी दो दिन पूर्व पैथोलॉजी जांच सेंटर की सुविधा रोगी के लिए 24 घंटे कर दी गई है। इस सुविधा के अर्न्तगत आउटडोर से लेकर इमरजेंसी में आने वाले सभी तरह के रोगी को जांच की सुविधा मिलने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।