पूर्णिया : छह जनवरी को रहेगा अवकाश
पूर्णिया विश्वविद्यालय में 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा। कुलपति प्रोफेसर पवन झा के निर्देश पर कुलसचिव ने नोटिस जारी किया है। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को...
पूर्णिया। गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 6 जनवरी को पूर्णिया विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में अवकाश रहेगा। इस संदर्भ में कुलपति प्रोफेसर पवन झा के निर्देश पर कुलसचिव प्रोफेसर आनंद प्रसाद गुप्ता ने नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, पदाधिकारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती के अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं इसके क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 6 जनवरी सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं कार्यक्रमानुसार संचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।