पूर्णिया: आज से 25 जनवरी तक पीएचडी में एडमिशन के लिए भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार से 25 जनवरी तक प्री पीएचडी 2024 में एडमिशन के
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार से 25 जनवरी तक प्री पीएचडी 2024 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा। 23 विषयों के 189 सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने कवायद शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन के बाद एंट्रेंस टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर पीएचडी में एडमिशन शोधार्थियों का लिया जायेगा। शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से प्री पीएचडी पेट 2024 के लिए 189 सीट निर्धारित किये गये हैं। इन सीटों पर नामांकन के लिए 23 दिसंबर से 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। इधर प्री पीएचडी पैट 2023 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। अब नये साल में जनवरी माह में पैट 2023 उर्तीण सभी 268 शोधार्थी का वायवा टेस्ट होगा, जिसमें चयनित योग्य शोधार्थी का एडमिशन लिया जायेगा। फिलहाल प्री पीएचडी पैट 2023 उर्तीण शोधार्थी वायवा की तिथि घोषित होने के इंतजार में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।