पूर्णिया : स्नातक सत्र 2025- 29 में नामांकन के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन
पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी। 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पहले मेरिट लिस्ट 17 मई को जारी होगी, और नामांकन प्रक्रिया 6 जून से शुरू...

पूर्णिया। स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए छह मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं 15 मई तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय के द्वारा लिये जायेंगें। 17 मई तक विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट घोषित की जायेगी, जिसके आधार पर एडमिशन होने के पश्चात 3 जून को कॉलेज व विषयवार रिक्त सीटों की सूची जारी की जायेगी। रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट और कट ऑफ लिस्ट 5 जून को जारी की जायेगी और रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी, जो 12 जून तक चलेगी।
इसके उपरांत तीसरी मेरिट लिस्ट और कट ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी की जायेगी, जिसके आधाार पर 28 जून तक एडमिशन लिया जायेगा। नये सत्र में स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति ने बैठक के उपरांत नामांकन को लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।