Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPuranisarai defeated Kanjhiya by 34 runs to enter the semi-finals

पुरानीसराय ने कंझिया को 34 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भतोड़िया पंचायत के बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीड़ा स्थल पर चल रहे 23वें विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को ग्रुप ए का दूसरा क्वार्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 13 Feb 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

भतोड़िया पंचायत के बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीड़ा स्थल पर चल रहे 23वें विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को ग्रुप ए का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जेपीबीएमसीसी पुरानीसराय बनाम एनवाईसीसी कंझिया के बीच खेला गया। जिसमें पुरानीसराय ने कंझिया को 34 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इससे पहले टॉस जीतकर पुरानीसराय ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 201 रनों की पारी खेली। टीम की ओर से छोटू  ने अधिकतम 26 गेंद पर  62 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। पाली ने 17 गेंद पर 43 रन बनाए और बिपिन ने दो विकेट व राजेश ने तीन विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए कंझिया की टीम 15 ओवर में 167 रन पर ही सिमट गई। इस तरह से पुरानीसराय ने 34 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कंझिया की तरफ से छोटू कुमार 22 गेंद पर 30 रन, मोनू ने छह गेंद पर 19 रन बनाये। राहुल ने तीन विकेट व मनीष ने दो विकेट लिये। अंपायर की भूमिका आशीष कुमार व शशि रमन कुमार ने, स्कोरर की देवराज व बिक्रम ने, कॉमेंटेटर की डॉ निरंजन कुमार व अमरेन्द्र मंडल ने निभाई। मौके पर गौतम, सुदर्शन समेत दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें