Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPunjab Regiment Team Addresses Ex-Servicemen Issues in Khagaria

खगड़िया: भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं से 18 व 19 नवंबर को अवगत होंगे पंजाब रेजिमेंट सेंटर की टीम

खगड़िया में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब रेजीमेंट सेंटर की टीम आई है। यह टीम 18 और 19 नवंबर तक ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खगड़िया में रहेगी। पूर्व सैनिक पेंशन, परिवार का नाम जुड़वाने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 05:40 PM
share Share

खगड़िया। नगर संवाददाता भूतपूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान के लिए पंजाब रेजीमेंट सेंटर की टीम रविवार को खगड़िया पहुंची। संघ के जिला सचिव नरेश कुमार यादव ने कहा कि एक टीम आई है, जो ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खगड़िया में ठहरी हुई है। यह टीम 18 व 19 नवंबर तक ईसीएचएस पॉली क्लिनिक खगड़िया में रहेगी। जिन पूर्व सैनिकों को किसी भी तरह की समस्या हो जैसे पेंशन से संबंधित या पेंशन पेमेंट ऑर्डर में फैमिली का नाम जुड़वाना हो या आपके बच्चे का पार्ट 2 ऑर्डर या डिपेंडेंट सर्टिफिकेट नहीं है या रिकॉर्ड से संबंधित कोई समस्या है तो हर समस्या के निदान के लिए यह टीम ईसीएचएस पॉली क्लिनिक खगड़िया में विशेष रूप से भेजी गई है। सभी पूर्व सैनिकों से उन्होंने अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में ईसीएचएस पॉली क्लिनिक खगड़िया में सोमवार और मंगलवार को जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं। जिला सचिव ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए यह अच्छा अवसर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें