किशनगंज: कोचाधामन में बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पोलियो अभियान की शुरुआत की
बिशनपुर में 17-21 नवम्बर तक चलने वाले 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को हुई। बीडीओ श्री राम पासवान और डॉ कुंदन कुमार निखिल ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। 0-5...
बिशनपुर।निज संवाददाता 17- 21 नवम्बर तक चलने वाले 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार से हो गई। कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल ने रविवार की सुबह कोचाधामन प्रखंड के सोंथा हाट में संयुक्त रूप से बच्चे को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर प्लस पोलियो अभियान की विधिवत रूप से शुरुआत की ।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल ने बताया कि 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफलता के लिए 138 घर- घर टीम,13 ट्रांजिट टीम,46 सुपरवाइजर,04 मोबाइल टीम,10 सब डिपो बनाया गया है,वही 0- 5 वर्ष के 64338 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । वही बीडीओ श्री राम पासवान में प्रखंड के सभी लोगो से घर व आसपास के 0- 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। मौके पर बीडीओ श्री राम पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी, बीएचएम किशोर केसरी, बीएमसी पंकज कुमार, डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार सिन्हा, आशा फेसिलेटर फैलानी देवी, आशा तजली परवीन, मिनत देवी व कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।