कटिहार: 73000 बच्चों को पिलाई जाएंगे पल्स पोलियो अभियान के ड्रॉप
बारसोई निज प्रतिनिधि रविवार को बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का अनुमंडलीय
बारसोई निज प्रतिनिधि रविवार को बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का अनुमंडलीय उपाधीक्षक एम ए उस्मानी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मलिक नोऐद इस्लाम, यूनिसेफ के मुशाहिद हुसैन, भजन पोद्दार, ने संयुक्त रूप से पल्स पोलियो अभियान का बच्चों को ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ । वही इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड में 73000 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के ड्रॉप पिलाई जाएंगे कल घर की संख्या 78000 है । पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 159 घर-घर की टीम बनाई गई है चौक चौराहे के लिए 16 टीम बनाया गया है 58 पर्यवेक्षक कार्य को सफल बनाने में लगाए गए हैं तथा 16 डिपो बनाए गए हैं । लक्ष को पूरा करने के लिए क्षेत्र में आशा फैसिलिटी आशा कर्मी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका तथा एएनएम को लगाए गए हैं । मुझे पूरी उम्मीद है कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के पूरी टीम ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे तथा जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दें तथा केंद्र तक बच्चों को अवश्य भेजें ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।