बैठक में शिक्षकों की पदोन्नति मामले पर चर्चा
भागलपुर में पीयूसीएल की बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के आमरण-अनशन पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार ने कहा कि पदोन्नति शिक्षकों का कानूनी अधिकार है और इसे समय पर...
भागलपुर, वरीय संवाददाता कला केन्द्र में बुधवार को पीयूसीएल भागलपुर इकाई की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रमोशन के मुद्दे पर चल रहे प्राध्यापकों के आमरण-अनशन पर चर्चा हुई। प्रो मनोज कुमार ने कहा कि पदोन्नति शिक्षकों का कानूनी अधिकार है और विश्वविद्यालय का यह दायित्व है कि वह नियत समय के भीतर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करे। एक सहज विश्वविद्यालयी प्रक्रिया के लिए शिक्षकों को आमरण-अनशन पर बैठना पड़े, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रमोशन की प्रक्रिया में देरी होने से शिक्षकों का मनोबल टूटता है। विश्वविद्यालय में इससे अकादमिक माहौल बाधित होता है। इस मौके पर किशन कालजयी, सामाजिक कार्यकर्ता उदय, गौतम कुमार, राहुल समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।