Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPUCL Meeting Discusses Promotion Issues for Teachers at Tilka Manjhi Bhagalpur University

बैठक में शिक्षकों की पदोन्नति मामले पर चर्चा

भागलपुर में पीयूसीएल की बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के आमरण-अनशन पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार ने कहा कि पदोन्नति शिक्षकों का कानूनी अधिकार है और इसे समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 14 Nov 2024 01:09 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता कला केन्द्र में बुधवार को पीयूसीएल भागलपुर इकाई की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में प्रमोशन के मुद्दे पर चल रहे प्राध्यापकों के आमरण-अनशन पर चर्चा हुई। प्रो मनोज कुमार ने कहा कि पदोन्नति शिक्षकों का कानूनी अधिकार है और विश्वविद्यालय का यह दायित्व है कि वह नियत समय के भीतर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करे। एक सहज विश्वविद्यालयी प्रक्रिया के लिए शिक्षकों को आमरण-अनशन पर बैठना पड़े, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रमोशन की प्रक्रिया में देरी होने से शिक्षकों का मनोबल टूटता है। विश्वविद्यालय में इससे अकादमिक माहौल बाधित होता है। इस मौके पर किशन कालजयी, सामाजिक कार्यकर्ता उदय, गौतम कुमार, राहुल समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें