किशनगंज : सदर थाना में लगाया गया जनता दरबार
किशनगंज में शनिवार को जमीनी विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार लगाया गया। फरियादी मामलों के समाधान के लिए पहुंचे, लेकिन त्योहार के कारण भीड़ कम थी। कुछ मामलों का निष्पादन हुआ, जबकि अन्य के लिए...
किशनगंज । संवाददाता किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया।जनता दरबार में सुबह से मामलों को सुलझाने के लिए फरियादी पहुंच थे थे।हालांकि पर्व - त्यौहार को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा फरियादियों की भीड़ कम जुटी।जनता दरबार में भी एक मामले का निष्पादन किया गया।अन्य मामलों में सुनवायी की अंतिम तिथि दी गई।सीओ राहुल कुमार व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शंख नाथ कर्ण की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया।जनता दरबार में दूसरे पक्ष के नहीं पहुंचने के कारण कुछ मामलों का निपटारा नहीं किया जा सका।दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले निपटाए जाते हैं।डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। अलग-अलग थाना में लगाये गए जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ जुटी। दूर दराज के गांवों से भी लोग फरियाद लेकर पहुंचे। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।