जनसुराज का आक्रोश मार्च आज, तैयारी पूरी
भागलपुर में जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में स्थानीय नेताओं ने बैठक की। उन्होंने मंगलवार को स्टेशन चौक से घंटाघर तक आक्रोश मार्च निकालने का...
भागलपुर, वरीय संवाददाता जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना पुलिस के द्वारा सोमवार तड़के गिरफ्तार करने की घटना का विरोध शुरू हो गया है। जनुसराज के जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को एक होटल में बैठक कर मंगलवार को आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया है। बैठक के बाद जनसुराज स्टेट कोर कमेटी के सदस्य विशाल आनंद ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में पिछले पांच दिन से बैठे जनसुराज के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार तड़के सुबह गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर बैठक कर मंगलवार को स्टेशन चौक से घंटाघर तक आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ मुख्यमंत्री का विरोध व बीपीएससी के अभ्यर्थी सोनू यादव को श्रंद्धाजलि दी जाएगी। मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद साह, अमर्त्य, शाबीर, आदित्य, डॉ. विकास, छोटे लाल साह, नजर नवाज, राहुल, राकेश, चंदन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।