Protest Over Home Guard Recruitment Leads to FIR in Nawgachia जीरोमाइल जाम करने के मामले में 250 लोगों पर केस, दो को भेजा जेल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProtest Over Home Guard Recruitment Leads to FIR in Nawgachia

जीरोमाइल जाम करने के मामले में 250 लोगों पर केस, दो को भेजा जेल

सोमवार को तेतरी जीरोमाइल के पास होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने किया था सड़क जाम नवगछिया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
जीरोमाइल जाम करने के मामले में 250 लोगों पर केस, दो को भेजा जेल

नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के समीप होमगार्ड नियुक्ति में नवगछिया पुलिस जिला में सीट नहीं रहने को लेकर सोमवार को किए गए धरना-प्रदर्शन के मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नवगछिया नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा जयरामपाल के बयान पर 24 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के ऊपर मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। नगर थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के हंगामा को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। होमगार्ड की नियुक्ति का पद गृह मंत्रालय से होता है न की कहीं अन्य स्तर से, अगर यहां पर नियुक्ति होती तो उसके लिए विज्ञप्ति जरूर जारी होती, लेकिन जिस तरह से प्रदर्शन किया गया यह पूरी तरह गैरकानूनी था इसके लिए यह कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि होमगार्ड नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने हाईवा, जेसीबी सहित अन्य वाहनों पर चढ़कर प्रदर्शन कर हुरदंग मचाया था।

वहीं घटना के बाद हिरासत में लिए गए दोनों युवक प्रशांत कुमार शर्मा पिता रविन्द्र कुमार शर्मा आशाटोल भवानीपुर और बृजेश कुमार पिता जीछू शर्मा घर भ्रमरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।