Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरprotest of thousands rail passenger at saharsa railway station for special train

VIDEO: सहरसा रेलवे स्टेशन पर दूसरी बार हजारों यात्रियों ने काटा बवाल

सहरसा रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों के अंदर दूसरी बार हजारों मजदूर यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन की मांग को लेकर बवाल काटा, रेल ट्रैक जाम कर किया हंगामा। तीन दिनों के अंदर दूसरी बार हजारों मजदूर यात्रियों...

निज संवाददाता सहरसा,Mon, 9 Oct 2017 06:06 PM
share Share

सहरसा रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों के अंदर दूसरी बार हजारों मजदूर यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन की मांग को लेकर बवाल काटा, रेल ट्रैक जाम कर किया हंगामा।

तीन दिनों के अंदर दूसरी बार हजारों मजदूर यात्रियों ने ट्रेन के लिए सोमवार को सहरसा में बवाल काटा। अमृतसर व अंबाला के लिए जनसेवा और स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर गुस्साए मजदूर यात्रियों ने बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन (15276) को शहर के वाशिंग पिट पास रोक दिया।
ट्रैक को जाम करते सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया। मजदूर यात्री सुबह पौने 9 बजे अमृतसर के लिए खुलने 
वाली जनसेवा एक्सप्रेस का नियत समय पर परिचालन नहीं होने की उदघोषणा से गुस्सा में थे। वहीं पंजाब राज्य के लिए रोज स्पेशल ट्रेन नहीं चलाने से भी काफी आक्रोश में थे। यात्रियों का कहना था अमृतसर से ट्रेन के नहीं पहुंचने के कारण काउंटर पर टिकट नहीं दिया जा रहा है। कब जनसेवा आकर खुलेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

पंजाब के लिए रोज स्पेशल ट्रेन नहीं चलाए जाने के कारण तीन दिनों से सहरसा स्टेशन पर फंसे हैं। घर से लाया गया भोजन और नाश्ता खत्म हो जाने से पानी पीकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक को जाम कर हंगामा मचाए जाने की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव, रेल इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष मो. मोज़म्मिल, सदर थाना के एसआई राजेश भारती ने आक्रोशित मजदूर यात्रियों को दोपहर एक बजे जनसेवा एक्सप्रेस और देर शाम 7 बजे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करते जाम हटवाया।

इधर टिकट काउंटर पर रुक रुक कर हल्ला मचा रहे यात्रियों को डीसीआई रमण झा, सीएस एल. सोरेन, महेशलाल मंडल ने टिकट कटवाना शुरू कर शांत कराया। लेकिन, ट्रेनों के खुलने के बाद भी पांच से सात हजार यात्रियों के सहरसा स्टेशन पर ही छूट जाने से अभी भी स्थिति विकराल है। अगर रोज स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई तो तोड़फोड़ की घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि पिछले नौ दिनों से 15 से 17 हजार की तादाद में कोसी, सीमांचल से लेकर नेपाल तक के मजदूर यात्री सहरसा से ट्रेन पकड़कर कमाने पंजाब जा रहे हैं। अभी पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में धान कटनी का सीजन रहने से परदेश जाने वालों की रफ्तार तेज है। ट्रेन की एक बोगी में 80 की जगह 450 मजदूर यात्री भरकर जा रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें