भागलपुर में डीआरएम ऑफिस व एयरपोर्ट के समर्थन में दिया धरना
भागलपुर में गोपाल प्रसाद ने डीआरएम कार्यालय और 50 वर्ष के दिव्यांगों के लिए हर माह 2000 रुपये की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने बताया कि डीआरएम कार्यालय की घोषणा 2009 में हुई थी, लेकिन 15 साल बाद भी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर जिला मुख्यालय में डीआरएम कार्यालय, एयरपोर्ट व 50 वर्ष के दिव्यांगों के लिए हर माह दो हजार रुपये की उपलब्धता के लिए वार्ड 49 निवासी गोपाल प्रसाद ने गुरुवार को तिलकामांझी चौक पर धरना दिया। उन्होंने बताया कि भागलपुर में डीआरएम कार्यालय की साल 2009 में घोषणा हुई। शिलान्यास किया गया और ओएसडी की नियुक्ति भी की गई। इसके लिए डीपीआर का भी निर्माण हो चुका था। लेकिन 15 साल बाद भी अबतक यह कार्यालय नहीं खुल सका। 2012 में इसके लिए सीमा निर्धारण के लिए कमेटी भी बनी थी। इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही सभी वार्डों के लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। इसे चुनावी मुद्दा बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।