मजदूरी नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने काम किया ठप
सफाई यंत्र कार्यालय के पास एकजुट होकर एजेंसी के खिलाफ करने लगे नारेबाजी कार्यपालक अधिकारी
नगर पंचायत सबौर में सफाई कर्मचारियों को सफाई एजेंसी की ओर से मजदूरी का भुगतान नहीं मिलने पर आक्रोशित मजदूरों ने शुक्रवार को सफाई कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया। वे चकबंदी स्थित नगर पंचायत के सफाई यंत्र कार्यालय के पास एकत्र होकर एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लगभग तीन घंटे तक मजदूर अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। इस बीच, सबौर नगर पंचायत के एक वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और मजदूरों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि नगर पंचायत के सभी 10 वार्डों में सफाई का कार्य सुबह नहीं होने के कारण कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है। मामले की जानकारी सबौर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को मिली, जिन्होंने एजेंसी को फटकार लगाई और मजदूरों को शाम तक भुगतान का आश्वासन दिया। इसके बाद मजदूर अपने काम पर लौट आए। इस संबंध में सबौर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि मजदूर हड़ताल पर नहीं गए थे, बल्कि थोड़ी सी संचार समस्या के कारण वे काम करने को तैयार नहीं थे। एजेंसी से बातचीत के बाद मजदूरों को भुगतान का आश्वासन दिया गया, और कुछ देर बाद सफाई कार्य फिर से शुरू करवा दिया गया।
नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सफाई एजेंसी को समय पर भुगतान किया जाता है, लेकिन एजेंसी की मनमानी के कारण मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाता। लगभग 40 मजदूरों, सुपरवाइजरों, और कचरा उठाने वाले चालकों को समय पर मजदूरी नहीं मिलने के कारण वे नाराज रहते हैं, जिसके बाद एजेंसी के प्रतिनिधि उन्हें मनाने में जुट जाते हैं। इसके कारण क्षेत्र में सफाई नहीं हो पाती, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।