आईटीआई परीक्षा का छात्रों ने किया बहिष्कार, एनएच पर लगाया जाम
भागलपुर जिला समेत जमुई और पूर्णिया में आईटीआई के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर सड़क जाम किया। पूर्णिया में पूर्व में ली गयी परीक्षा का रिजल्ट नहीं देने और तीन बार परीक्षा कैंसिल करने के...
भागलपुर जिला समेत जमुई और पूर्णिया में आईटीआई के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर सड़क जाम किया।
पूर्णिया में पूर्व में ली गयी परीक्षा का रिजल्ट नहीं देने और तीन बार परीक्षा कैंसिल करने के कारण छात्रों ने जमकर काटा बवाल। उग्र प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने दोनों जगह लाठीचार्ज किया। जिला स्कूल में परीक्षा देने आए छात्रों ने एनएच 31 जामकर उग्र प्रदर्शन किया।
वहीं जमुई में आईटीआई परीक्षा का मंगलवार को जमुई जिले के छात्रों ने बहिष्कार कर दिया। इसके बाद छात्र जमुई-सोनो एनएच 333 को जवाहर हाई स्कूल के पास जाम कर दिया। इस दौरान छात्र सीएम नीतीश कुमार और श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार के विरोध में नारेबाजी भी की। छात्रों का कहना था कि चार सेमेस्टर में होने वाले आईटीआई कोर्स के लिए उनलोगों ने सात बार परीक्षा दे दी बावजूद अभी तक उनका रिजल्ट फाइनल नहीं हुआ। नतीजा हुआ कि जहां अन्य प्रदेशों में लोग फाइनल परीक्षा देकर नौकरी प्राप्त कर रहे हैं वहीं वे लोग आईटीआई परीक्षा का भी फाइनल नहीं दे सके हैं।
बार-बार परीक्षा कैंसिल कर दी जा रही है। सेमेस्टर 3 में तीन बार परीक्षा को सिर्फ इस कारण रद्द कर दिया गया कि प्रश्न पत्र वायरल हो गया था। आखिर प्रश्न पत्र वायरल होने की सजा छात्रों को क्यों दी जा रही है। इसी प्रकार फाइनल यानि 4th सेमेस्टर की भी तीन बार परीक्षा दे चुके हैं उसे भी रद्द कर दिया गया। इस सब परीक्षाओं का रिजल्ट देने की मांग पर छात्र अड़े थे।
इधर जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम लखींद्र पासवान ने वहां पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।