प्रशिक्षण के नाम पर ठगी की चर्चा
सुल्तानगंज। एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान ने अंचल कार्यालय में अमीन का प्रशिक्षण देने के नाम
एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान ने अंचल कार्यालय में अमीन का प्रशिक्षण देने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। चर्चा है कि ठगी के शिकार हुए कुछ युवक ने इसकी मौखिक जानकारी सीओ को दी है और बताया कि पांच माह पूर्व एक कोचिंग संस्थान के लोगों ने अंचल कार्यालय परिसर मे एक शिविर लगाकर अमीन का प्रशिक्षण देने के लिये फॉर्म भरवाया था। फॉर्म भरने के एवज मे राशि ली गई थी। पांच माह बीत जाने के बाद भी प्रशिक्षण के लिए कोई नहीं आया। कोचिंग संस्थान के आदमी पैसा लेकर फरार हो गए हैं। अधिसूचित सीओ रवि कुमार ने बताया कि कब फॉर्म भरवाया गया था। इसकी कोई जानकारी हमें या फिर कार्यालय को नहीं है। मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।