एक-एक कर कोरोना संक्रमण से मर रहे भागलपुर कैंप जेल में बंद कैदी, अब तक 5 की मौत
कैंप जेल में बंद कैदियों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी एक कैदी की कोरोना से मौत हो गयी। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 77 साल के कैदी की कोरोना से...
कैंप जेल में बंद कैदियों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी एक कैदी की कोरोना से मौत हो गयी। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 77 साल के कैदी की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। वह कैदी बीमार था जिसके बाद 14 जुलाई को उसे इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जेल में कोरोना संक्रमण को रोकना जेल प्रशासन के लिए अब चुनौती बनती जा रही है।
शुक्रवार और शनिवार को मरे दो कैदियों में एक पॉजिटिव
कैंप जेल में बंद कैदियों की कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को पहली मौत कोरोना से हुई। उसके बाद गुरुवार को दूसरी मौत हुई। शुक्रवार और शनिवार को भी एक-एक कैदी की मौत हुई थी जिनमें एक कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऐसे में कोरोना संक्रमित कैदियों की पहचान करने के लिए जांच जरूरी है पर कैदियों की जांच की रफ्तार एकदम धीमी है। इस तरह जेल में बंद कैदियों के लिए मुश्किल हो सकती है।
दो कर्मी के भी संक्रमित होने की सूचना
सेंट्रल जेल के दो कर्मियों के भी संक्रमित होने की सूचना है। 45 और 35 वर्षीय जेल कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है पर जेल अधीक्षक ने कहा कि अभी तक दोनों की रिपोर्ट उन्होंने नहीं देखी है इसलिए बता पाना मुश्किल है। पहले कैदी और अब कर्मी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं जिससे परेशानी बढ़ती जा रही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जो भी संदिग्ध दिख रहे या कोरोना से मरने वाले कैदियों के आस-पास जो भी कैदी रहते थे उन्हें आइसोलेट किया गया है।
जेल प्रशासन को पहले ही निर्देश दिया गया है। कोरोना का संक्रमण जेल के अंदर कैसे पहुंच गया यह चिंता का विषय है। इस संक्रमण से बचने के लिए दिये गये निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। मैं जेल अधीक्षक से बात कर जानकारी लेता हूं। - दिवान जफर हुसैन, संयुक्त सचिव जेल प्रशासन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।