Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPrime Minister Modi s Upcoming Rally in Bhagalpur Preparations Underway for 50 000 Farmers

समय पर किसानों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने का निर्देश

भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 24 फरवरी को हवाई अड्डे में होगी। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। 50,000 किसानों को बसों और अन्य वाहनों से बुलाने की योजना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
समय पर किसानों का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने का निर्देश

भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 24 फरवरी को हवाई अड्डा में होगी। कृषि विभाग के द्वारा भी इसकी तैयारी की जा रही है। शनिवार को कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कृषि मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंचे। हवाई अड्डा का जायजा लेने के बाद वो तिलकामांझी चौक के पास जिला कृषि कार्यलय पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने संयुक्त निदेशक (शष्य) भागलपुर प्रमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम को देखा और यहां पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को ससमय किसानों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने व उनके जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बताया गया कि बस व अन्य गाड़ियों के माध्यम से 50 हजार किसानों को बुलाने की तैयारी की गयी है। दूसरी ओर से हवाई अड्डा के पास किसानों को केला द्वार व कतरनी धान द्वार भी देखने को मिलेगा। दो गेट का नाम इसी दोनों पर रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें