अररिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जोड़े गए 9551 नाम
कुर्साकांटा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 9551 पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा गया है। सर्वेयर विभिन्न पंचायतों में सर्वे कर रहे हैं, जिसमें 9287 नाम सर्वेयर द्वारा और 364 नाम पोर्टल...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा जा रहा है। अब तक कुल 9551 पात्र लाभुकों का नाम जोड़ा जा चुका है। आवास पर्यवेक्षक धवन राज ने बताया कि कुर्साकांटा पंचायत के विभिन्न पंचायतों के गांव टोले मोहल्ले में घूमघूम कर प्रधानमंत्री अवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे जोरों से चल रही है।
प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में सर्वेयर सर्वे का काम कर रहा है। इनमें आठ पंचायत में आवास सहायक, 3 पंचायत में पंचायत सचिव व 2 पंचायत में पीआरएस सर्वे कर रहे हैं। अब तक कुल 9551 लोगों के आवास के लिए सर्वे हो गया है। इनमें से 9287 सर्वेयर के द्वारा नाम जोड़ा गया है। जबकि 364 लोगों ने खुद पोर्टल के माध्यम से नाम जोड़े हैं। आवास पर्यवेक्षक ने बताया कि 31 मार्च तकआवास सर्वे का काम चलेगा। कई जगहों से सर्वे के नाम पर राशि लेकर नाम जोड़ने की बात पात्र परिवारों के द्वारा शिकायत भी मिल रही है। वहीं बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि आवास सर्वे के नाम पर राशि लेने वाले कर्मी व बिचोलियों की शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से सर्वे के नाम पर एक रुपया नहीं देने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।