Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरprevented to boys and girls from obscene acts in ganga then brutally beaten with companions

युवक-युवतियों को अश्लील हरकत करने से रोका तो साथियों संग मिलकर पीटा

बरारी पुल घाट के उस पार छाड़न के पास नहाने गये कुछ लोगों ने पानी में युवकों को लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने से मना किया तो विवाद हो गया। नहाने के बाद वे लोग वापस आ रहे थे तो युवकों ने अपने साथियों...

भागलपुर, वरीय संवाददाता Sun, 17 June 2018 08:17 PM
share Share
Follow Us on

बरारी पुल घाट के उस पार छाड़न के पास नहाने गये कुछ लोगों ने पानी में युवकों को लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने से मना किया तो विवाद हो गया। नहाने के बाद वे लोग वापस आ रहे थे तो युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर सभी की पिटाई कर दी।

तीन लोगों को जमकर पीटा गया जिनमें दो लोगों को मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सराय के रहने वाले प्राइवेट टीचर मुकेश दुबे और नाथनगर में विवाह भवन चलाने वाले राजीव मिश्रा का अस्पताल में इलाज किया जा रहा। अस्पताल में इलाज करा रहे मुकेश और राजीव का कहना है कि रविवार सुबह नदी में नहाने के दौरान युवक-युवतियों को अश्लील हरकत करते देख उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे लोग उलझ गये। किसी तरह मामला शांत हुआ तो वे लोग नहाने के बाद लौटने लगे।

इस बीच उन युवकों ने अपने परिजनों और दोस्तों को कॉल कर दिया। लौटने के दौरान जैसे ही राजीव और मुकेश अन्य साथियों के साथ छाड़न को पार किया तो 30-40 लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इन दोनों के साथ नहाने गये सराय के ही मनीष को भी उन लोगों ने पीटा। सूचना मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मायागंज लेकर आयी। रविवार शाम तक घायलों ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज नहीं कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें