Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPreparations Underway for CM s Progress Dialogue Tour in Maheshkhunt on January 16

खगड़िया : डीएम व एसपी ने सीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

महेशखूंट में मुख्यमंत्री की प्रगति संवाद यात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं। डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी राकेश कुमार ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पहले पशु आहार कारखाना का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 10 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि जिले के महेशखूंट में मुख्यमंत्री के आगामी 16 जनवरी की संभावित प्रगति संवाद यात्रा को लेकर डीएम के नेतृत्व में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। महेशखूंट में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी राकेश कुमार ने हेलिपैड,पशु आहार कारखाना, छठ घाट, जीविका भवन सहित महेशखूंट में चल रहे सभी विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित योजनाएं के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया। वहीं एसपी राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए हेलिपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल,पशु आहार कारखाना तक बैरिकेडिंग एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार को दिया।महेशखूंट में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर जिले के तमाम अधिकारियों महेशखूंट में कैंप कर रहे हैं। वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, मुखिया श्वेता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया आदि लगातार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनने के लिए कार्य कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार सीएम महेशखूंट में सबसे पहले पशु आहार कारखाना का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद छठ घाट का उद्घाटन कर पौधारोपण करेंगे। फिर जीविका भवन,पंचायत कार्यालय व पुस्तकालय का उद्घाटन करेगें। इस मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता आरती कुमारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिमल सिंह, सिविल सर्जन रामनारायण चौधरी, गोगरी एसडीओ सुनन्दा कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार, गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ दीपक कुमार सहित क़ई अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें