Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPreparations Intensify for Mahashivratri Festival at Gorakhnath Temple

गोरख नाथ धाम मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों शोर से

मिनी बाबा धाम के रूप में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस बार मेला भी आयोजित किया जाएगा। लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए आते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
गोरख नाथ धाम मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोरों शोर से

सालमारी,एक संवाददाता। मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मुख्य शिव पार्वती मंदिर एवं अन्य मंदिरों में रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि के मौके मेले का आयोजन किया जाएगा।इसको लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां बाबा गोरखनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बाबा गोरखनाथ से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए मन्नत मांगते हैं। नेपाल, भूटान, झारखंड, बंगाल, असम सहित देश के विभिन्न शहरों से लोग यहां आकर बाबा गोरखनाथ की पूजा अर्चना यहां वर्षों से पहुंच कर करते आ रहे हैं। दिन प्रतिदिन इस शिव पार्वती मंदिर की ख्याति बढ़ती जा रही है। इसलिए महाशिवरात्रि के मौके पर यहां काफी भीड़ होती है। बारसोई एसडीओ व इस मंदिर के पदेन अध्यक्ष दिक्षित श्वेताम भी इसकी तैयारी को लेकर जायजा ले चुके हैं।इसको लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद नजर आ रहा है। मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह,प्रदीप शर्मा, सनी यादव, पंचानन यादव, श्याम नाथ यादव, दिलीप सिंह,सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। ज्ञात हो कि इस बार 26 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें