Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPreparations for Shri Shri 1008 Virat Mahavishnu Yagna 2025 Begin in Bishanpur

किशनगंज: अन्धासुर शिव मंदिर में विराट माह विष्णु यज्ञ 03 मार्च से, तैयारियां जारी

बिशनपुर में 03 मार्च से शुरू होने वाले श्री श्री 1008 विराट महाविष्णु यज्ञ 2025 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। अंधासुर शिव मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा, मानस पाठ और अखंड हरिनाम संकीर्तन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: अन्धासुर शिव मंदिर में विराट माह विष्णु यज्ञ  03 मार्च से, तैयारियां जारी

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के पुरणदाहा पंचायत अंतर्गत अँधासुर शिव मंदिर परिसर में 03 मार्च से होने वाले श्री श्री 1008 विराट महाविष्णु यज्ञ 2025 को लेकर तैयारिया जोर शोर से जारी है । स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बृज मोहन मंडल ने इस बताया कि अन्धासुर शिव मंदिर परिसर में महाविष्णु यज्ञ को लेकर तैयारियां काफी तेजी गति से जारी है । श्री श्री 1008 विराट महाविष्णु यज्ञ 2025 के कार्यक्रम के तहत 03 मार्च को भव्य कलश यात्रा व मानस पाठ तथा 04 मार्च अखंड हरिनाम संकिर्तन व विष्णु यज्ञ आरंभ व 09 मार्च को यज्ञ आहुति के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। अन्धासुर शिव मंदिर परिसर के समीप होने वाले विराट महाविष्णु यज्ञ को लेकर भब्य पंडाल व मूर्तिकारों के द्वारा प्रतिमाओं के निर्माण को अंतिम रुप दिया जा रहा है ।अँधासुर में होने वाले श्री श्री 1008 विराट महाविष्णु यज्ञ के आयोजन में आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्राम गोपियाटोली, कोचगढ़, सिरार पुरणदाहा,पचहरा,सुरंग,मेहंदीपुर,चिकनी, निंगसिया,चारघरिया,बलिया,खुट्टी,बोखरा,शीतलनगर,दीवानबारी व आसपास के कई गांव के लोग पूरी तन्मयता से लगे हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें