बांका : रामनवमी पर्व को लेकर दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक आज
रामनवमी पर्व की तैयारियों के लिए चान्दन के श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में शोभायात्रा, भंडारा, सुरक्षा व्यवस्था, और अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा की...

चान्दन(बांका )। रामनवमी पर्व की तैयारियों को लेकर आज श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर परिसर, पाण्डेय टोला, चान्दन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में रामनवमी पर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। मंदिर समिति एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न होगी, जिसमें शोभायात्रा, भंडारा, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से बैठक में शामिल होने की अपील की है, ताकि रामनवमी पर्व को भव्य और सुव्यवस्थित रूप से मनाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।