किशनगंज : बिशनपुर थाना भवन का एसडीएम व एसडीपीओ ने लिया जायजा
बिशनपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। एसडीएम लतीफ उर रहमान और एसडीपीओ गौतम कुमार ने बिशनपुर पंचायत का दौरा किया और विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।...
बिशनपुर।निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर शोर से जारी है। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम लतीफ उर रहमान व एसडीपीओ गौतम कुमार ने बिशनपुर पंचायत का दौरा करते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने बिशनपुर में बन रहे थाना भवन का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम लतीफ़ उर रहमान व एसडीपीओ गौतम कुमार ने थाना भवन का निर्माण कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि को थाना भवन के निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वही इस दौरान पदाधिकारियो ने बिशनपुर पंचायत अंतर्गत चल रही अन्य विकास कार्यो का भी जायजा लिया। मौके पर बिशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव, स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।