Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPreparations for Akhand Mahashtayama Sankirtan in Bhargama

अररिया: अखंड महाअष्टयाम संकीर्तन की तैयारी जोरों पर

भरगामा प्रखंड मुख्यालय के गर्ल्स हाई स्कूल में 27 और 28 अप्रैल को अखंड महाअष्टयाम संकीर्तन का आयोजन होगा। इस समारोह में बिहार और बंगाल की प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियाँ भाग लेंगी। आयोजन में हरिनाम संकीर्तन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: अखंड महाअष्टयाम संकीर्तन की तैयारी जोरों पर

भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के मैदान में 27 एवं 28 अप्रैल को आयोजित अखंड महाअष्टयाम संकीर्तन की तैयारी जोरों पर है। अखंड हरिराम संकीर्तन समारोह में बिहार और बंगाल के नामी कीर्तन मंडली भाग लेंगे । आयोजन समिति के प्रहलाद सिंह , राजू सिंह, बबन सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह , मानस सिंह , काजू सिंह, बिट्टू सिंह, मोहित सिंह, फंटूश झा ,वार्ड सदस्य उदयानंद मंडल , चंदन सिंह, रणजीत सिंह, विकास कुमार आदि ने बताया दो दिनों तक चलने वाले इस हरिनाम संकीर्तन में दर्जनो कीर्तन मंडली द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा । आयोजकों ने बताया इस दौरान कलाकारों द्वारा कई आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी । आयोजन को भव्य बनाने के लिए बड़े व भव्य कीर्तन मंडप एवं तोरण द्वार के अलावा लाइटिंग से सजाया जाएगा । इस दौरान रामचरित्र मानस पाठ, गीता पाठ के अलावा हवन कार्य भी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें