Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPreparation Meeting for Upcoming PACS Elections Held by DM in Bhagalpur

पैक्स चुनाव की अग्रिम तैयारी की डीएम ने की समीक्षा

भागलपुर में डीएम ने आसन्न पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्मिक की प्रतिनियुक्ति, सामग्री की उपलब्धता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 23 Nov 2024 12:39 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम ने शुक्रवार को आसन्न पैक्स चुनाव की अग्रिम तैयारी को लेकर कार्यालय कक्ष में बैठक की। इस दौरान तमाम कोषांगों के कामकाज की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम ने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्मिक की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन के पूर्व कर ली जाय। ताकि निर्वाचन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। सामग्री कोषांग के लिए एडीएम (आपदा) को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन के पूर्व सभी सामग्री को थैला में कर निर्वाचन पदाधिकारी को समय पर उपलब्ध कराएं। समीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था कोषांग को लेकर एडीएम ने बताया गया कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था में समस्या न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए सभी एसडीओ को अपने स्तर से भी विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया है। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीटीओ ने बताया कि निर्वाचन कार्य में वाहन की कोई समस्या नहीं होगी, इसके लिए पूर्व तैयारी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें