24 घंटे के अंदर शहर से हटेगा अवैध होर्डिंग
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी में जुटा प्रशासन नगर आयुक्त ने शाखा प्रभारी को

भागलपुर, वरीय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम की तैयारी को लेकर निगम प्रशासन जुट गया है। नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने शनिवार को निर्देश जारी कर होर्डिंग शाखा प्रभारी को अगले 24 घंटे में शहर से अवैध होर्डिंग हटाने को कहा है। कहा, शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर सघन अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान स्टेशन चौक, बस स्टैंड, कोयला डिपो, लोहिया पुल, घंटाघर चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, जीरोमाइल चौक से तिलकामांझी चौक तक, तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक, तिलकामांझी चौक से घूरन पीर बाबा चौक तक, सरकारी बस स्टैंड, सैंडिस कंपाउंड के चारो ओर, चयनित होटल के आस-पास एवं अन्य मुख्य प्रमुख चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान फुटकर विक्रेता पर भी सख्ती की जाएगी।
लोहिया पुल के पास से हटाया गया अतिक्रमण
इधर, नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने शनिवार को अतिक्रमण हटाने में जुट गए। टीम ने लोहिया पुल के नीचे और स्टेशन चौक के आसपास से अतिक्रमणकारियों को हटाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से 2200 रुपये फाइन लिया गया। अतिक्रमण प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि आगे और सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा। ताकि इतने बड़े आयोजन के दौरान शहर सुंदर और जाम से मुक्त हो। शनिवार को लोहिया पुल और आसपास से अतिक्रमण हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।