Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPradeep Kumar Singh Reviews ICDS Work Sets Targets for PM Matru Vandana Yojana

पीएम मातृ वंदना योजना में 14 तक 90% उपलब्धि का लक्ष्य निर्धारित

उप विकास आयुक्त ने की आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षा स्वीकृत 3,082 आंगनबाड़ी केन्द्र

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 9 Jan 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 14 जनवरी तक 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश डीपीओ और सीडीपीओ को दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में 1-2 वर्ष के बच्चों का आधार बनवाते हुए लक्ष्य प्राप्त करने का आदेश दिया गया। बुधवार को जिला अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की समीक्षा की गई। बताया गया कि जिला में कुल 3,082 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। स्वीकृत केन्द्र के विरुद्ध 3051 केन्द्र संचालित हैं। शेष केन्द्रों को नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों से टैग कर संचालित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही किराये पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में मानक के अनुरूप संचालित कराते हुए किराये का भुगतान समय से मकान मालिक के खाते में करने का निर्देश दिया गया।

डीडीसी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर पेयजल, शौचालय व विद्युत की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि जिले में 94 प्रतिशत केन्द्रों पर पेयजल, 90 प्रतिशत केन्द्रों पर शौचालय एवं 92 प्रतिशत केन्द्रों पर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शेष मूलभूत सुविधा विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने मनरेगा एवं आईसीडीएस अभिसरण अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण में गति लाने का निर्देश दिया। साथ ही जिन प्रखण्डों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें