Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Outages During Ramadan Consumers Frustrated by Long Shutdowns in Bhagalpur

विभाग के निर्देशों के बावजूद 3 घंटे से अधिक बिजली कटौती

पेज तीन के लिए विभाग के निर्देशों के बावजूद 3 घंटे से अधिक बिजली कटौती

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 10 March 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
विभाग के निर्देशों के बावजूद 3 घंटे से अधिक बिजली कटौती

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। अभी रमजान का पाक महीना चल रहा है, मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग रोजे पर हैं। इधर होली भी नजदीक है। त्योहार के समय में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। विभाग का निर्देश है कि बिजली इंफ्रा के काम के लिए किसी भी स्थिति में किसी इलाके के फीडर में 3 घंटे से अधिक का शटडाउन नहीं रहेगा। लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। 6 से 7 घंटे तक बिजली काटी जा रही है। बिजली कंपनी के ही कुछ कर्मचारी बताते हैं कि बिजली संसाधनों का काम करने वाली एजेंसी पर्याप्त मैनपावर के साथ काम नहीं कर रही है। अगर एजेंसी वर्कर की संख्या को बढ़ा दे तो 6 घंटे में होने वाला काम 2 घंटे में हो जाएगा। लेकिन एजेंसी की इस मनमानी पर बिजली कंपनी के अधिकारियों का ध्यान नहीं है। एजेंसी जैसे चाह रही है वैसे शटडाउन ले रही है और उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। तिलकामांझी क्षेत्र के उपभोक्ता राजेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली कट रही है। शनिवार को तो 11 बजे से शाम तक बिजली नहीं रही। लगातार एक ही जगह पर काम हो रहा है। वहीं ब्रजकिशोर मिश्रा ने बताया कि बिजली कंपनी को इसके लिए कोई विकल्प तलाशना चाहिए। जब हम एडवांस पेमेंट कर रहे हैं तो हमें बिजली मिलनी चाहिए। इस बाबत तिलकामांझी के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि कोशिश होती है कि घोषित समय से कम में काम कराया जाय। ऐसे एजेंसी से मैनपावर बढ़ाने पर बात की जाएगी, ताकि कम समय में अधिक काम हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।