Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPostpartum Hemorrhage Causes Family Outrage at Bhagalpur Hospital

सिजेरियन के बाद हालत बिगड़ी तो परिजनों ने किया हंगामा

- घटना मायागंज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग का भागलपुर, वरीय संवाददाता सिजेरियन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 7 March 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सिजेरियन के बाद हालत बिगड़ी तो परिजनों ने किया हंगामा

भागलपुर, वरीय संवाददाता सिजेरियन के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने हंगामा मचा दिया। सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को शांत कराया। इधर मामले की नजाकत को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने प्रसूता को आईसीयू में भर्ती कराया तो परिजनों का आक्रोश शांत हो गया।

लगातार हो रही थी ब्लीडिंग, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

सुल्तानगंज कस्बा के सीतारामपुर मुहल्ला निवासी 21 वर्षीय श्वेता कुमारी को बुधवार को प्रसव दर्द होने पर रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज ले जाया गया। जहां बच्चे के गले में गर्भनाल लिपटे रहने व सर्जरी की जरूरत बताकर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल के स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग में भर्ती करने के बाद बुधवार को दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला को पीपीएच यानी पोस्टपार्टम हैमरेज होने लगा तो डॉक्टरों ने उसे तीन यूनिट खून चढ़ाने की सलाह दी। बीते 24 घंटे में प्रसूता को तीन यूनिट खून चढ़ाने के बावजूद प्रसूता का रक्तश्राव नहीं रूका तो डॉक्टरों ने प्रसूता के पति सुशांत शर्मा को उसकी हालत नाजुक होने की जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि लगातार खून निकलने के बावजूद कोई विशेष एहतियात नहीं बरती जा रही थी। डॉक्टर व नर्स कुछ सुन ही नहीं रहे थे। जब एकदम स्थिति नाजुक हुई तो गुरुवरा को दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना था कि ऑपरेशन से लेकर इलाज तक में लापरवाही बरती गई। जानकारी मिली तो मोके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को शांत कराया। इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि प्रसव के बाद पीपीएच हो जाता है। महिला को आईसीयू में भर्ती करा दिया गया है और अंडर ऑब्जर्वेशन मरीज को रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।