Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPooja special train will run from Bangalore for 24 hours

बंगलुरु से आने के लिए 24 से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से दो दिसंबर तक चलेगी। त्योहार स्पेशल का दर्जा देकर बंगलुरु, भुवनेश्वर, हावड़ा, आसनसोल के रास्ते भागलपुर आने वाली 21 कोचों की इस ट्रेन में सिर्फ आरक्षण वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 Oct 2020 11:15 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से दो दिसंबर तक चलेगी। त्योहार स्पेशल का दर्जा देकर बंगलुरु, भुवनेश्वर, हावड़ा, आसनसोल के रास्ते भागलपुर आने वाली 21 कोचों की इस ट्रेन में सिर्फ आरक्षण वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। इसमें दो जनरल, 10 स्लीपर, पांच एसी थ्री, एक एसी टू क्लास की बोगियों के अलावा पेंट्रीकार की सुविधा भी मिलेगी। पूर्वी रेलवे के सीपीटीएम के अनुसार यह ट्रेन 24 अक्टूबर को को यशवंतपुर स्टेशन (बंगलुरु) से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी। जबकि बुधवार 28 अक्टूबर को भागलपुर से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी। पूजा स्पेशल होने से जनरल से एसी क्लास तक में 50 से 500 रुपए तक किराए में इजाफा होगा। इन स्टेशनों पर रुकेगी2473 किमी की दूरी तय करने के दौरान ट्रेन यशवंतपुर, कृष्णा नगरजुनम, जोलर पिट्टी, कतपढ़ी, रेनिगुंता, गुटुर, नैलोर, ओंगल, विजयवाड़ा, दवादा, विशाखापट्टनम, विजयान ग्राम, ब्रह्मपुर, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक, बालासोर, खड़गपुर, हावड़ा, आसनसोल, जसीडीह, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और भागलपुर। आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलेगी भागलपुर। कार्यालय संवाददाताआनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से एक दिसंबर तक दोनों दिशाओं में चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 23 अक्टूबर और भागलपुर से 24 अक्टूबर को परिचालन शुरू होगा। आनंद विहार से सप्ताह में शुक्रवार व सोमवार एवं भागलपुर से शनिवार व मंगलवार को ट्रेन खुला करेगी। 20 कोच की यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें