Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolytechnic Students Get Chance to Clear Exams Despite NFT Status in Bihar

इस बार एनएफटी छात्रों को भी परीक्षा क्लियर करने का मौका

राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों को जारी किया निर्देश सेमेस्टर थ्री व फाइव

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 6 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
इस बार एनएफटी छात्रों को भी परीक्षा क्लियर करने का मौका

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नॉन फिट फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एनएफटी) घोषित हो चुके छात्र-छात्राओं को भी इस बार अपना पेपर क्लियर करने का मौका मिला है। इसको लेकर राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद की परीक्षा नियंत्रक ने भागलपुर समेत सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों को तत्संबंधी निर्देश दिया था। कॉलेजों ने ऐसे छात्रों से फार्म भी भरवा लिया है। बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एनएफटी घोषित छह परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे। प्राचार्यों को दिए निर्देश में कहा गया है कि सामान्य डिप्लोमा के साथ-साथ पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स में नामांकित और फर्स्ट या सेकेंड सेमेस्टर में एनएफटी प्राप्त छात्रों को आगामी परीक्षा में बैठने के लिए औपबंधिक अनुमति दी जाएगी। इधर, पॉलिटेक्निक कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ. मोनिका तुलस्यान ने बताया कि अलग-अलग सेमेस्टर के इस बार कुल 344 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से छह परीक्षार्थी एनएफटी वाले भी हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक के परीक्षार्थियों का केन्द्र राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार निर्धारित हुआ है, जबकि प्रैक्टिकल की परीक्षा होम सेंटर पर होगी।

10 से 22 फरवरी तक चलेगी परीक्षा

राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। 10 से 22 फरवरी तक भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आंशिक व पूरक परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सेमेस्टर एक, तीन (ओबीई) तथा एक-दो, तीन और पांचवें सेमेस्टर 2024 (ओडीडी के नए व पुराने सिलेबस के छात्र), पार्ट टाइम डिप्लोमा (पीटीडी) सेमेस्टर एक-दो, तीन-पांच व सात 2024 (ओडीडी पुराने व नए सिलेबस के छात्र) शामिल होंगे। इसको लेकर राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है। प्रैक्टिकल परीक्षा 23 से 25 फरवरी तक चलेगी।

कोट----

पूर्व में छह से अधिक बार फेल छात्रों को एनएफटी घोषित कर परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी, इस बार ऐसे परीक्षार्थियों को भी पर्षद ने मौका दिया है। ऐसे छह परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

- मोनिका तुलस्यान, परीक्षा नियंत्रक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें