कटिहार: बिहार बंद का कटिहार में मिला-जुला असर
कटिहार में बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन के 70 वीं रीएग्जाम को लेकर राजनीतिक हलचल मची हुई है। सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया, जिसमें कटिहार में प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारी बीपीएससी परीक्षा रद्द...
कटिहार। बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन 70 वीं के रीएग्जाम के लिए लगातार बिहार में सियासी घमासान चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया । जिसके बाद बिहार के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ कटिहार में भी सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान के नेतृत्व में कटिहार बंद कराया गया । जिसमें सर्वप्रथम शहीद चौक के मुख्य मार्ग को बाधित कर जमकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ।बीएससी एग्जाम को रद्द करने की मांग की गई । साथ ही साथ शहर में घूम घूम कर दुकान को भी बंद कराया गया। हालांकि दोपहर 12 बजे तक दुकान बंद रही उसके पश्चात ही बाजारों में चहल-पहल देखी गई। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान ने कहा कि जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक प्रदर्शन बंद नहीं होगा । उन्होंने कहा कि बिहार की परीक्षाओं में छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा हैं । पेपर लीक की घटनाओं ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना सरकार और पदाधिकारियों की मिलीभगत के पेपर लीक होना संभव नहीं है । जब तक परीक्षा रद्द नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव वकील दास ने कहा कि बीपीएससी, सिपाही भर्ती, क्लर्क परीक्षा, और मेडिकल परीक्षा में लगातार पेपर लीक हो रही हैं सरकार को इन घोटालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसी मांग को लेकर कटिहार बंद कराया गया है। जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण सिंह ने कहा कि बिहार का कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से नहीं हो पाता है। सभी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाना बिहार के छात्रों के भविष्य पर कुठाराघात है। मौके पर नैयर मसूद खान,अरुण सिंह, वकील दास, सोनी सिंह,तनवीर शम्सी, किशोर यादव,तौसीफ अख्तर, सुनील भारती,रवि यादव, कासिफ खान,अजय पोद्दार, दीपक चौहान, अनिल दास, शैलेश दास, संजय सवल, तफसील, इंद्र देव सिंह, ऐनुल, इम्तियाज, करण राय, कृष्णा यादव, अब्दुल स्कीम, अंकित शर्मा, अंकित यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।